जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। जानें इसके सिक्योरिटी फीचर्स।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। जानें इसके सिक्योरिटी फीचर्स।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जारी हुआ 200 रुपये का नया नोट, जानें क्या हैं सिक्योरिटी फीचर्स

RBI ने जारी किया 200 रुपये का नोट (फाइल फोटो)

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था। 200 रुपये के नए नोट जल्द ही लोगों को मिलना शुरु हो जाएंगे।

Advertisment

लेकिन अब इसके बाद यह जानने की उत्सुकता ज़रुर बनी हुई होगी कि कैसा है 200 रुपये का पहला नोट और इसके सिक्योरिटी फीचर कैसे हैं। नए नोट 200 रुपये के रंग की अगर बात करें तो यह नया नोट उजले पीले रंग में जारी किया गया है।

इसके अलावा 200 रुपये के नोट के क्या फीचर्स हैं आइए जानें - 

Source : Shivani Bansal

RBI 200 NEW NOTE Reverse Bank of India
      
Advertisment