New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/26/82-new-200-note.jpg)
RBI ने जारी किया 200 रुपये का नोट (फाइल फोटो)
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारतीय नोटों के इतिहास में पहली बार 200 रुपये का नोट गुरुवार जारी कर दिया। इसके लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया गया था। 200 रुपये के नए नोट जल्द ही लोगों को मिलना शुरु हो जाएंगे।
Advertisment
लेकिन अब इसके बाद यह जानने की उत्सुकता ज़रुर बनी हुई होगी कि कैसा है 200 रुपये का पहला नोट और इसके सिक्योरिटी फीचर कैसे हैं। नए नोट 200 रुपये के रंग की अगर बात करें तो यह नया नोट उजले पीले रंग में जारी किया गया है।
इसके अलावा 200 रुपये के नोट के क्या फीचर्स हैं आइए जानें -
Source : Shivani Bansal