New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/01/62-world-bank-one.jpg)
वर्ल्ड बैंक रिपोर्ट (फाइल फोटो)
मंगलवार को वर्ल्ड बैंक की Ease of doing Business बिज़नेस रिपोर्ट 'डूईंग बिज़नेस 2018: रिफॉर्मिंग टू क्रिएट जॉब्स' में भारत को 100वें स्थान हासिल हुआ है। जोकि बीते साल 130 नंबर था जबकि इससे पहले साल 2015 में 131 स्थान था।
Advertisment
इस लिस्ट में पहली भारत को सौवां स्थान मिला है। इससे भारत में विदेशी निवेश आने में मदद मिलेगी। वर्ल्ड बैंक का यह इंडेक्स दर्शाता कि किस देश में कारोबार करने में ज़्यादा सहूलियतें और आसानी होगी।
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मिला वर्ल्ड बैंक का बूस्टर, अब आएंगे अच्छे दिन?
Source : Shivani Bansal