जून का जीएसटी (GST) संग्रह मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून महीने में साल भर पहले की समान अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत बढ़कर 99,939 करोड़ रुपये रहा.

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून महीने में साल भर पहले की समान अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत बढ़कर 99,939 करोड़ रुपये रहा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जून का जीएसटी (GST) संग्रह मौजूदा वित्त वर्ष में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से नीचे

प्रतीकात्मक तस्वीर

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जून महीने में साल भर पहले की समान अवधि के मुकाबले 4.52 प्रतिशत बढ़कर 99,939 करोड़ रुपये रहा, लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष में मासिक राजस्व के लिहाज से पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा. यह संग्रह मई की तुलना में भी कम रहा, जब सकल राजस्व 1,00,289 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. जीएसटी संग्रह वित्त वर्ष 2020 के प्रथम महीने अप्रैल में पहली बार सर्वाधिक 1,13,865 करोड़ रुपये हुआ था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया, इसलिए विधायक छोड़ रहे हैं पार्टी, सरकार पर कोई संकट नहीं 

डिलायट इंडिया के साझेदार, एमएस मणि ने कहा, "संग्रह में मामूली गिरावट इस बात को बल देता है कि दर में और कटौती की गुंजाइश फिलहाल न के बराबर है. उम्मीद से कम संग्रह लीकेज को पहचानने और उसे बंद करने के लिए जीएसटीएन के पास उपलब्ध आंकड़े के अधिक विश्लेषण की मांग करेगा."

यह भी पढ़ेंः ट्रक में सिक्के भरकर BMW कार लेने पहुंचा शख्स, फिर हुआ कुछ ऐसा

जीएसटी में थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे का रुझान सामान्य बात है, लेकिन कम कर संग्रह से सरकारी वित्त पर निश्चित तौर से दबाव बढ़ेगा. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, "जून 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 18,366 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,343 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 47,772 करोड़ रुपये और सेस 8,457 करोड़ रुपये है."

Gst Filling System latest-news business news in hindi Modi Government GST Anurag Thakur headlines GST Return Revenue Secretary Ab Pandey
Advertisment