राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली विमानन कंपनी आकाशा एयर के विमान की पहली झलक सोमवार को सार्वजनिक की गई।
आकाशा एयर ने ट्वीटर पर विमान की पहली तस्वीर शेयर की और लिखा, अब शांत नहीं रहा जाता। हमारे क्यूपी-पाई को हाय कहें। विमानन कंपनी को क्यूपी एयरलाइन कोड दिया गया है।
दूसरे ट्वीट में कंपनी ने कहा है कि जल्द ही आपके आसमान में उड़ने के लिए तैयार। यह विमान नारंगी और सफेद रंग का है।
ऐसी संभावना है कि विमानन कंपनी जून या जुलाई से कमर्शियल उड़ान शुरू कर सकती है। कंपनी के बेड़े में बोइंग के विमान बोइंग 737 हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक अकाशा एयर को गत साल अक्टूबर में ही एनओसी मिल गया था।
कंपनी ने गत साल 72 विमानों और सीएफएम लीप-1बी इंजनों को ऑर्डर दिया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS