जेट एयरवेज का दिवाली तोहफा, बस 921 में करें हवाई सफर

अगर आप कम से कम दाम पर जल्द से जल्द अपना सफर तय करना चाहते हैं तो जेट एयरवेज आपके लिए लिए दिवाली बंपर ऑफर

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
जेट एयरवेज का दिवाली तोहफा, बस 921 में करें हवाई सफर

Jet Airways

अगर आप कम से कम दाम पर जल्द से जल्द अपना सफर तय करना चाहते हैं तो जेट एयरवेज आपके लिए लिए दिवाली बंपर ऑफर। जेट एयरवेज ने एक खास दीवाली ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा रूटों पर सारे टैक्स मिलाकर महज 921 रुपये में विमान टिकट देने की पेशकश की है।

Advertisment

25-30 अक्टूबर तक चलने वाली 6 दिन की फेयर सेल में इकोनॉमी फेयर्स के लिए होगी । जेट एयरवेज की इस खास सेवा का फायदा टिकट बुकिंग के बाद के 15 दिनों के भीतर उठाया जा सकेगा। जेट एयरवेज का यह ऑफर इकॉनमी क्लास से खास रूट पर यात्रा करने वालों के लिए है।

अगर आप इस ऑफर का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 30 अक्टूबर तक जेट एयरवेज का टिकट ले लेना होगा। कंपनी के अनुसार जिस दिन आप टिकट लेंगे उसके अगले 15 दिनों तक कभी भी यात्रा कर सकते हैं। उसके बाद टिकट अमान्य हो जाएगा। हालांकि, यह कहा गया है कि इसके लिए पहले आओ, पहले पाओ की नीति अपनाई गई है।

कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि यह ऑफर्स कितनी सीट्स के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही यह नॉन रिफंडेबल ऑफर है। ऐसे में कस्टमर्स को जल्दबाजी में टिकट बुक करते समय इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा।

HIGHLIGHTS

  • पहले आओ, पहले पाओ की नीति
  • 25-30 अक्टूबर तक चलेगी सेल
  • 15 दिन के भीतर उठाना होगा फायदा

Source : News Nation Bureau

Airlines Jet Airways diwali offer
      
Advertisment