गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। दिग्गज विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ ने फ्लाइट की टिकटों पर डिस्काउंट्स की घोषणा की है।
जेट एयरवेज ने चुनिंदा रुट्स पर 1,079 रुपये से किराया शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि यह ऑफर केवल 3 दिन 24 मई से 26 मई तक के लिए ही है।
इस ऑफर किराए में कर और शुल्क आदि शामिल है। हालांकि यह योजना सिर्फ कुछ ही वायुमार्गों पर लागू रहेगी।
यह सेल सिर्फ तीन दिन चलेगी और इस स्कीम के तह्त यात्रा का लुत्फ उठाने वाले यात्री 15 जून से 20 सितंबर के बीच यात्रा कर सकेंगे।
इन रुट्स पर हैं ऑफर्स
# जेट एयरवेज़ ने इस स्कीम के तहत चेन्नई से कोयंबटूर तक के रूट के लिए 1079 रुपये किराए का ऑफर रखा है।
रिलायंस जियो के लिए एक और सफलता, मिला 'डिजिटल सर्विस इनोवेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड'
# जबकि अहमदाबाद से मुंबई रूट के लिए 1288 रुपये का टिकट रखा गया है।
# इसके अलावा दिल्ली से जयपुर जाने के लिए 1179 रुपये चुकाने होंगे
# मुंबई से गोवा के लिए 1574 रुपये देने होंगे
# जबकि बड़ौदा से मुंबई तक के लिए 1588 रुपये का किराया रखा गया।
# मुंबई से हैदराबाद के लिए आप 1944 रुपये में हवाई टिकट बुक करा सकते हैं
# जबकि मुंबई से उदयपुर के लिए 2178 रुपये का टिकट मिलेगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस टिकट राशि में सभी प्रकार के कर शामिल है।
मोदी सरकार के 3 साल: श्रम मंत्रालय का दावा, बेरोजगारी बढ़ी
यह भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau