जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस का समूह एयर इंडिया की खरीदारी के लिए लगा सकता है बोली

जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस के समूह ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने में रुचि दिखाई है।

जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस के समूह ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने में रुचि दिखाई है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस का समूह एयर इंडिया की खरीदारी के लिए लगा सकता है बोली

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

जेट एयरवेज, एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस के समूह ने घाटे में चल रही सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने में रुचि दिखाई है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश की योजना बना रही सरकार इन नीलामी में भाग लेने वाली कंपनियों ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगा सकती है।

सूत्रों की माने तो जेट एयरवेज वाला विमानन कंपनियों का समूह एयर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने के लिए इच्छुक है।
जब इस मामले में जेट एयरवेज के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने इसे सीधे-सीधे खारिज कर दिया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वह अटकलों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करते।

वहीं एयर फ्रांस-केएलएम और डेल्टा एयरलाइंस ने इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया।

और पढ़ें: राफेल पर कांग्रेस का सरकार पर हमला, बीजेपी बोली राष्ट्रविरोधी आरोप

एयर इंडिया के विनिवेश में एयर फ्रांस-केएलएम के साथ मिलकर बोली लगाने की यह खबर वैसे समय में सामने आई है, जब हाल ही में जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल ने एयर फ्रांस-केएलएम के साथ सहयोग समझौते को बढ़ाया है।

दिलचस्प तौर पर जेट एयरवेज के मौजूदा सीईओ विनय दुबे डेल्टा एयरलाइंस में एक दशक तक काम कर चुके हैं। जेट एयरवेज में आने से पहले वह अमेरिकी कंपनी डेल्टा एयरलाइंस में एशिया पैसिफिक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे।

मंत्रियों का एक समूह एयर इंडिया की हिस्सेदारी की बिक्री की रूपरेखा को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर कहा कि अभी तक उसे इंडिगो और एक अज्ञात विदेशी एयरलाइन से पेशकश मिली है।

और पढ़ेंः GST Council Meet: देशभर में अंतर्राज्यीय ई-वे बिल 1 अप्रैल 2018 से होगा लागू

और पढ़ेंः News Nation Exclusive: एयरसेल ने इस तरह बैंकों को लगाया 15,500 करोड़ रुपये का चूना

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Jet Airways Airlines Air France KLM Delta consortium bid for Air India disinvestment for air india
      
Advertisment