/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/27/13-Nomura.jpg)
जापान की फाइनैंशल सर्विसेज फर्म नोमुरा (फाइल फोटो)
जापान की फाइनेंसियल सर्विसेज फर्म नोमुरा ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि भारत में नोटबंदी का असर इकॉनिमी, इन्वेस्टमेंट और कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक 2017 के अंत तक सेंसेक्स से 20 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है। रिपोर्ट की माने तो ग्रोथ के नॉर्मल लेवल पर पहुंचने से मार्केट को अधिक वैल्यूएशन मिलेगा।
नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में टेलिकॉम और फार्मा सेक्टर्स को अंडरवेट रेटिंग दी है। रिपोर्ट के टॉप पिक्स में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, मारुति सुजुकी इंडिया, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन शामिल हैं।
पिछले साल 8 नवंबर को पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। पीएम के इस घोषणा के बाद से देश के करीब 86 पर्सेंट बड़े नोट बेकार हो गए थे।
इसे भी पढ़ेंः मोदी सरकार को झटका, IMF ने घटाया जीडीपी का अनुमान
नोटबंदी के बाद इकनॉमिक ग्रोथ में गिरावट के डर से शेयर बाजार कुछ दिनों के लिए फिसल गया था। हालांकि अब बाजार फिर से उसी स्तर पर पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ेंः एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी दो प्रतिशत की बढ़ोतरी
एक अलग रिपोर्ट में नोमुरा ने कहा है कि 20 जनवरी तक करेंसी सर्कुलेशन बढ़कर जीडीपी के 6.5 पर्सेंट तक पहुंच गया जो 6 जनवरी को 5.9 पर्सेंट के ऑल टाइम लो लेवल तक पहुंच गया था। इससे पता चलता है कि सिस्टम में नए नोट तेजी से डाले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः नोटबंदी के आखिरी 10 दिनों के दौरान नकदी जमा रकम की जांच शुरू
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के कारण कंपनियों की प्रॉफिट ग्रोथ पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा
- 2017 के अंत तक सेंसेक्स से मिल सकता है 20 पर्सेंट तक का रिटर्न
Source : News Nation Bureau