GES में बोली इवांका- आधी आबादी हैं महिलाएं, कारोबार में है अहम भूमिका

ग्लोबल एंत्रप्रन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में महिलाओं के मुद्दों पर बोलते हुए इवांका ट्रंप ने कहा कि तकनीक महिलाओं और महिला व्यवसायियों के लिए कई मौके उपलब्ध कराती है।

ग्लोबल एंत्रप्रन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में महिलाओं के मुद्दों पर बोलते हुए इवांका ट्रंप ने कहा कि तकनीक महिलाओं और महिला व्यवसायियों के लिए कई मौके उपलब्ध कराती है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
GES में बोली इवांका- आधी आबादी हैं महिलाएं, कारोबार में है अहम भूमिका

इवांका ट्रंप (फोटो साभार- एएनआई)

ग्लोबल एंत्रप्रन्योरशिप समिट (जीईएस) 2017 में महिलाओं के मुद्दों पर बोलते हुए इवांका ट्रंप ने कहा कि तकनीक महिलाओं और महिला व्यवसायियों के लिए कई मौके उपलब्ध कराती है।

Advertisment

उन्होंने कहा, ' मैं यहां एक बात साफ कर देना चाहती हैं कि वो यह यहां मुद्दा महिलाओं का नहीं है। हम आधी आबादी हैं और इसीलिए हमें उनके बारे में गंभीरता से सोचना होगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रेंप की बेटी और सलाहाकार इवांका ट्रंप जीईएस 2017 में हिस्सा लेने के लिए 2 दिन के दौरे पर भारत आई हुईं है। यह बात उन्होंने इसी सम्मेलन के दौरान कही। 

इवांका ट्रंप ने कहा कारोबार में महिलाओं की बराबर भागीदारी सामाजिक जिम्मेदारी के अलावा आज वित्तीय सकारात्मकता है।

इस मौके पर चेरी ब्लेयर ने कहा, 'महिलाओं को 3सी की ज़रुरत है- कॉन्फिडेंस, कैपेबिलिटी और धन तक पहुंच। साथ ही पुरुषों को भी समझना होगा कि महिलाएं बराबर की हकदार हैं।'

PM मोदी की मुरीद हुई इवांका, कहा चाय बेचने वाले का पीएम बनना अविश्वसनीय लेकिन लोकतंत्र की पहचान

इस मौके पर मंच पर देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई की एमडी और सीईओ चंदा कोचर भी मौजूद थीं। उन्होंने कहा, 'दुनिया में भारत के अलावा ऐसा कोई देश नहीं है जहां 40 फीसदी महिलाओं के हाथ बैंकिंग क्षेत्र की कमान है।'

डेल कंपनी की सीसीओ केरन क्विंटोस ने कहा, 'समाज में मौजूद संकीर्ण विचारधारा को सुलझाने की ज़रुरत है और इस संवाद में पुरुषों की हिस्सेदारी की ज़रुरत है। विविध विचारों की मौजूदगी में कारोबार में अच्छे नतीजे सामने आते हैं।'

यह भी पढ़ें: सनी लियोनी ने पति डेनियल के साथ कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Ivanka Trump Ivanka GES 2017 business ivanka trump GES Chanda kochar
      
Advertisment