एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयरों के दाम इस साल 15 प्रतिशत से अधिक बढ़ गये हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की एकल शुद्ध लाभ 12.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,156 करोड़ रुपये हो गया। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 3,687.88 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने और टीकाकरण की गति तेज होने से कारोबारी धारणा मजबूत हुई है। इसके अलावा कारोबारी गतिविधियां भी बढ़ी हैं।
बुधवार को आईटीसी के शेयर 0.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 251.90 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गये।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS