Isuzu मोटर्स इंडिया इनपुट लागत बढ़ने के चलते अपने D-MAX Pick-ups की कीमत 50 हजार रुपए तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कहा है कि वह अगले महीने से दाम में बढ़ोत्तरी को लागू करेगी। कंपनी पिकअप वाहन की सभी वेरियंट के दामों में बढ़ोत्तरी करेगी।
किन मॉडलों के बढ़ेंगे दाम
कंपनी D-MAX Regular Cab और D-MAX S-CAB के अलावा D-MAX V-Cross के दाम में बढ़ोत्तरी करेगी। यह बढ़ोत्तरी 2 से 3 फीसदी के बीच होगी। कंपनी के इन वाहनों की रेंज 7.1 लाख रुपए से लेकर 15.82 रुपए तक हैं। इस प्रकार यह बढ़ोत्तरी 20 से लेकर 50 हजार रुपए तक होगी।
और पढ़ें : स्टॉक मार्केट की निवेश पाठशाला 1 : घर बैठे करें निवेश, होती है मोटी कमाई
पिछले हफ्ते मारुति ने बढ़ाए थे दाम
अभी पिछले हफ्ते ही मारुति ने अपने वाहनों के दाम 6100 रुपए तक बढ़ाए थे।
Source : PTI