इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को दी सहारा के बीमा कारोबार की जिम्मेदारी

इस बीच बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के बीमा कारोबार का अधिग्रहण करने का आदेश दिया है।

इस बीच बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के बीमा कारोबार का अधिग्रहण करने का आदेश दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को दी सहारा के बीमा कारोबार की जिम्मेदारी

इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को दी सहारा के बीमा कारोबार की जिम्मेदारी (फाइल फोटो)

इस बीच बीमा नियामक संस्था इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस को सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के बीमा कारोबार का अधिग्रहण करने का आदेश दिया है।

Advertisment

इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को 31 जुलाई से सहारा के बीमा कारोबार को संभालने को कहा है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण इरडा के आदेश के अनुसार आई प्रू यह सुनिश्चित केरेगी कि नियुक्ति तारीख से एक साल की अवधि में व्यवस्था एकीकृत हो जाए।

सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय ने इरडा चेयरमैन से 24 जुलाई से मुलाकात की थी और अपनी जीवन बीमा इकाई के संकट के समाधान के लिये और समय देने की मांग की। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कंपनी की जिम्मेदारी लेने के लिये नियामक को उसी दिन अपनी रिपोर्ट दी थी। 

पिछले महीने इरडा ने लखनऊ की सहारा लाइफ में कामकाज के मुद्दे को लेकर उसे चलाने के लिये प्रशासक नियुक्त किया था।

म्युचुअल फंड लाइसेंस रद्द किए जाने के खिलाफ सैट ने खारिज की सहारा की अपील

HIGHLIGHTS

  • इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को दी सहारा के बीमा कारोबार की जिम्मेदारी
  • इरडा ने आईसीआईसीआई प्रू को 31 जुलाई से सहारा के बीमा कारोबार को संभालने को कहा है

Source : News Nation Bureau

IRDAI ICICI Prudential Life Insurance Sahara India Life Insurance
      
Advertisment