/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/15/International-Trade-Fair-78.jpg)
International Trade Fair (फाइल फोटो)
दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 'अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला' (IITF) 2018 की शुरुआत हुई. वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने मेले का उद्घाटन किया. यह मेला 27 नवंबर 2018 तक चलेगा. भारत व्यापार संवर्धन संगठन (इटपो) द्वारा आयोजित मेले के उद्धघाटन पर वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने कहा, "भारत में सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थिति प्राप्त कर ली है और देश अब कच्चा माल निर्यातक देश से आगे बढ़कर तैयार माल और सेवा क्षेत्र में निर्यातक देश बन रहा है." इस बार मेले में साझीदार देश अफगानिस्तान व फोकस देश नेपाल और फोकस राज्य झारखण्ड है.
उन्होंने कहा कि उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ-साथ उत्पादों की गुणवत्ता कायम रखने की भी जरूरत है. व्यापार मेले की विषयवस्तु ग्रामीण उद्यम का हवाला देते हुए चौधरी ने कहा कि 40 प्रतिशत निर्माता, ग्रामीण क्षेत्रों के एमएसएमई सेक्टर से आते हैं और उनका ध्यान रखना आवश्यक है.
और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती
संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा, "भारत अब दुनिया में छठवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आईआईटीएफ के जरिए एक छत के नीचे भारतीय परंपरा, संस्कृति और उद्योग गतिविधियों को देखने का अवसर मिलता है."
आईआईटीएफ 2018 में राज्यों, सरकारी विभागों, भारतीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के लगभग 800 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जिनमें ग्रामीण दस्तकार, शिल्पकार और एमएमई उद्यमी बड़ी संख्या में शामिल हैं.
अफगानिस्तान, चीन, हांगकांग, किरगिजस्तान, ईरान, म्यांमार, नेपाल, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, तुर्की, ट्यूनीशिया, वियतनाम और संयुक्त अरब अमीरात ने मेले में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है.
Source : News Nation Bureau