New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/24/economy-12.jpg)
2019-20 में भारत की GDP ग्रोथ 7 फीसदी रहेगी: IMF
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
2019-20 में भारत की GDP ग्रोथ 7 फीसदी रहेगी: IMF
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के 2019-20 के आर्थिक वृद्धि (GDP) के अनुमान को आंशिक रूप से कम करके 7 फीसदी कर दिया है. आईएमएफ के वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था 2019-20 में 7 फीसदी की दर से वृद्धि करेगी और 2020-21 में 7.2 फीसदी की दर से बढ़ेगी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के मुताबिक दोनों सालों के लिए 0.3 फीसदी अंक की गिरावट घरेलू मांग में उम्मीद से कमी की वजह से है.
यह भी पढ़ें: JioGigaFiber: सस्ते केबल और इंटरनेट का सपना जल्द होगा पूरा, रिलायंस की AGM में हो सकती है घोषणा
घरेलू मांग कमजोर रहने की आशंका
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की अप्रैल में जारी रिपोर्ट में 2019-20 और 2020-21 में भारत की GDP क्रमश: 7.3 फीसदी और 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था. IMF की ताजा रिपोर्ट में भारत में घरेलू मांग कमजोर रहने की आशंका जताई गई है. इसीलिए ग्रोथ अनुमान को घटाया गया है. IMF की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने, ब्रेक्जिट की अनिश्चितता और भू राजनीतिक तनाव की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया बड़ा बदलाव, ग्राहकों पर होगा बड़ा असर
एशियाई विकास बैंक ने GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 7 फीसदी किया
एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. एशियाई विकास बैंक ने 2020-21 के लिए 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि ADB का यह अनुमान अप्रैल महीने में लगाए गए अनुमान से कम है.
यह भी पढ़ें: पेटीएम (Paytm) के जरिए मिलेगा इंस्टेंट लोन, ग्राहकों और मर्चेंट्स को होगा बड़ा फायदा
एडीबी ने अपने एशियाई विकास परिदृश्य-2019 में कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के राजकोषीय घाटे से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में सात प्रतिशत और 2020-21 में 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है. यह एडीबी के अप्रैल में जताए गए अनुमान से कम है. हालांकि एडीबी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्र की वृद्धि में तेजी के अनुमान को बरकरार रखा है.
HIGHLIGHTS