/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/21/infosys-19.jpg)
Infosys gives jobs in Australia
सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में 2020 तक 1,200 रोजगार देने के साथ-साथ तीन नवोन्मेष केंद्र खोलेगी. बेंगलुरू की आईटी कंपनी ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया में अपने उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल नेतृत्व की गति बढ़ाने के लिए हम वहां 2020 तक स्नातकों और पेशेवरों के लिए 1,200 रोजगार पैदा कर रहे हैं और तीन नवोन्मेष केंद्र खोल रहे हैं."
और पढ़ें : घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्योरिटी
ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल विशेषज्ञों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय कंपनी ने सीखने के अवसर प्रदान करने के लिए शैक्षणिक इकोसिस्टम का भी निर्माण किया है. बयान के अनुसार, "1,200 नौकरियों में से 40 फीसदी नौकरियां ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और डिजाइन के स्नातकों को दी जाएंगी. शीर्ष स्नातक प्रतिभाओं को आकर्षित करने और देश में कौशल निर्माण को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक साझेदारियों को सशक्त किया जाएगा."
Source : IANS