New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/02/62-Infos123.jpg)
इंफोसिस के नए CEO और MD बने सलिल एस पारेख (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इंफोसिस के नए CEO और MD बने सलिल एस पारेख (फाइल फोटो)
इंफोसिस ने कंपनी के नए सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) और एमडी (प्रबंध निदेशक) के नाम की घोषणा कर दी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी ने सलिल एस पारेख को नया सीईओ और एमडी बनाया है।
पारेख की नियुक्ति 2 जनवरी 2018 से प्रभावी होगी।
पारेख फ्रांसीसी आईटी सर्विस कंपनी कैपेजेमिनी के ग्रपु एग्जिक्यूटिव बोर्ड के मेंबर हैं। पारेख आईआईटी बॉम्बे के अल्युमिनाई हैं और उन्होंने कॉरनेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर किया है।
गौरतलब है कि पूर्व एमडी और सीईओ विशाल सिक्का ने 'व्यक्तिगत' हमलों को जिम्मेदार बताते हुए अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सिक्का के बाद प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ का प्रभार दिया गया था।
सिक्का के इस्तीफे के बाद नंदल नीलेकणि को कंपनी का नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया था।
नॉन एग्जिक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालने के बाद नीलेकणी ने कहा था कि कंपनी के अगले सीईओ के लिए बाहर और भीतर के उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने अगले सीईओ की खोज के लिए बायोकॉन की एमडी किरण मजूमदार शॉ के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया था।
इंफोसिस का बायबैक बोनांजा, 13,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों को वापस खरीदेगी कंपनी
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau