जेटली का कांग्रेस को जवाब, कहा- आंकड़े बताते हैं कि महंगाई में गिरावट आई है

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस के आरोपों को निराधार करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आंकड़ों पर नज़र डालें को आम तौर पर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है।

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस के आरोपों को निराधार करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आंकड़ों पर नज़र डालें को आम तौर पर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जेटली का कांग्रेस को जवाब, कहा- आंकड़े बताते हैं कि महंगाई में गिरावट आई है

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस के आरोपों को निराधार करार देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि आंकड़ों पर नज़र डालें को आम तौर पर महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है।

Advertisment

ट्विटर पर उन्होंने यूपीए सरकार और मोदी सरकार के दौरान महंगाई का एक आंकड़ा पेश करते हुए तुलना भी की है।

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में कुछ लोगों द्वारा महंगाई का मुद्दा उठाया गया है, ऐसे में महंगाई के जो आंकड़े हैं वो खुद बोल रहे हैं।'

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'महंगाई के आंकड़े बता रहे हैं कि आम तौर पर महंगाई में गिरावट आई है।'

नवंबर के महीने में कांग्रेस ने हमला करते हुए आरोप लगाया था कि देश की आर्थिक स्थिति को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है। साथ ही मांग की थी कि सरकार तुरंत ठोस कदम उठाए ताकि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारा जा सके।

और पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: जिग्नेश मेवानी के काफिले पर हमला, बीजेपी पर आरोप

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी कहा है कि गुजरात में सरकार बनने की स्थिति में वो पेट्रोलियम पदार्थों पर राज्य के टैक्स में कटौती करेगी जिससे उनकी कीमतों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। साथ ही कहा था कि बिजली की कीमतों में भी 50 फीसदी की कटौती की जाएगी। इन कदमों से राज्य में महंगाई में कमी आएगी।

और पढ़ें: यूपी: बाबरी मस्जिद विध्वंस की 25वीं सालगिरह, अयोध्या में हाई अलर्ट

Source : News Nation Bureau

congress Arun Jaitley Inflation PM Narendra Modi
Advertisment