/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/12/industrialproduction-37.jpg)
औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) सितंबर में 4.3 फीसदी घटा( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में सितंबर महीने में 3.9 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) सितंबर में 4.3 फीसदी घटा( Photo Credit : फाइल फोटो)
औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) में सितंबर महीने में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आयी. मुख्य रूप से विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के कारण औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा प्रभावित हुआ. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आधार पर आकलित औद्योगिक उत्पादन में सितंबर 2018 में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण क्षेत्र में सितंबर महीने में 3.9 प्रतिशत की गिरावट आयी जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2019: गुरु नानक जयंती के मौके पर आज बंद रहेंगे शेयर, कमोडिटी बाजार
बिजली उत्पादन भी आलोच्य महीने में 2.6 प्रतिशत घटा जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसमें 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. खनन क्षेत्र के उत्पादन में सितंबर में 8.5 प्रतिशत की गिरावट रही. गत वर्ष सितंबर में इस क्षेत्र में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.