इंडिगो लाया शानदार ऑफर, सिर्फ 868 में करें हवाई सफर

देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो आपको दे रही है एक खास ऑफर।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
इंडिगो लाया शानदार ऑफर, सिर्फ 868 में करें हवाई सफर

देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक इंडिगो आपको दे रही है एक खास ऑफर। अब आप सिर्फ 868 (सभी टैक्ट शामिल) में कर सकते हैं हवाई सफर। इंडिगो का यह ऑफर 4 नवंबर से 8 नवंबर के बीच करवाई गई बुकिंग पर लागू होगा।

Advertisment

यात्रा की वैधता अवधि 11 जनवरी 2017 से 11 अप्रैल 2017 होगी यानी 11 जनवरी से लेकर 11 अप्रैल की बीच की उड़ान की टिकट पर यह ऑफर मिलेगा। हालांकि कितने टिकटों पर यह ऑफर है, यह कंपनी ने स्पष्ट नहीं किया है। इसके अलावा चुनिंदा डोमेस्टिक फ्लाइट के वन-वे रूट पर ही इसका लाभ ले सकते हैं, साथ ही किराया नॉन रिफंडेबल होगा।

क्या है ऑफर

-ऑफर का लाभ आप केवल दी गई अवधि के बीच ही उठा सकते हैं।

-ऑफर के तहत सभी शहरों की टिकट का दाम अलग-अलग है। 868 केवल शुरुआती कीमत है।

-सस्ती टिकट का ऑफर ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।

-सस्ती टिकट का ऑफर लिमिटेड समय के लिए लिमिटेड टिकट्स पर उपलब्ध है।

Source : News Nation Bureau

IndiGo Air Ticket
      
Advertisment