/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/10/86-indigo.jpg)
इंडिगो का ऑफर (फाइल फोटो)
प्राइवेट एयरलाइन इंडिगो अपने यात्रियों को के लिए एक नया और शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत इंडिगो अपने 12 लाख सीटों के दाम सस्ते करने जा रही है। दरअसल कंपनी ने यह ऑफर अपनी 12वीं एनिवर्सरी के मैके पर दे रही है।
10 जुलाई से 13 जुलाई तक यह ऑफर है। इस सेल में सबसे सस्ती टिकट 1212 रुपये की है। बाकी टिकटों पर 32 फीसदी छूट दी जा रही है।
इस ऑफर के बारे में बताते हुए इंडिगो के चीफ स्ट्रैटजी ऑफिसर विलियम बूल्टर ने कहा, 'इंडिगो 4 अगस्त 2018 को अपने 12 साल पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर हम 57 शहरों के लिए देश की सबसे बड़ी सेल लेकर आए हैं। इसके जरिए हम अपने ग्राहकों का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं. हमारे ग्राहकों ने ही हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है।'
कंपनी ने सिर्फ टिकटों के दाम ही सस्ते नहीं किए बल्कि एक अन्य ऑफर भी दे रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट कार्ड से कम से कम 3000 रुपये तक का टिकट खरीदने पर लोगों को 5 फीसदी कैशबैक (अधिकतम 500 रुपये) का भी फायदा मिल सकता है।
और पढ़ें: PM मोदी आज नोएडा में सैमसंग की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या है खास
Source : News Nation Bureau