New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/18/44-26-30-Vishal-Sikka-as-Chief-Executive-Officer-Managing-Director_5_5.jpg)
विशाल सिक्का (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विशाल सिक्का (फाइल फोटो)
इंफोसिस के एमडी (मैनेजिंग डायरेक्टर) और सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) पद से विशाल सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है। विशाल सिक्का को अब इंफोसिस का वाइस चेयरमैन बनाया गया है।
सिक्का की जगह फिलहाल प्रवीण राव को कंपनी के अंतरिम एमडी और सीईओ बनाया गया है। इंफोसिस प्रबंधन ने विशाल सिक्का का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
विशाल सिक्का ने अपने इस्तीफे के लिए 'व्यक्तिगत' हमलों को जिम्मेदार बताया है। कंपनी को इस्तीफे के लिए दिए गए नोटिस में सिक्का ने इंफोसिस की महान क्षमताओं में भरोसा जताया है।
विशाल सिक्का ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, 'आगे बढ़ रहा हूं।' इस ट्वीट के साथ ही उन्होंने अपने निजी ब्लॉग का लिंक भी शेयर किया है। लिंक के जरिए उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे अपने लेटर की प्रति भी अपलोड किया है।
Vishal Sikka's resignation as Managing Director & Chief Executive
Officer of Infosys accepted, UB Pravin Rao appointed as Interim MD and CEO pic.twitter.com/nsGH1m54x5— ANI (@ANI) August 18, 2017
बीते कुछ समय से मैनेजमेंट और सिक्का के बीच विवाद चल रहा था। इंफोसिस मैनेजमेंट ने सिक्का के वेतन को लेकर आपत्ति जताई थी।
सिक्का को पिछले वित्त वर्ष के लिए 1.1 करोड़ डॉलर वेतन देने का वादा किया गया था लेकिन 2016-17 में सिक्का को मिला वेतन पिछले साल मिले वेतन से कम ही था।
पिछले साल सिक्का ने 48.73 करोड़ रुपये का वेतन लिया था। कंपनी के दस्तावेज के मुताबिक सिक्का को वेतन से इतर 80 लाख डॉलर देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्हें इसमें 36.8 लाख डॉलर ही मिले।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau