/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/98-industrial-output.jpg)
देश के औद्योगिक उत्पादन के आकंड़ों में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखने को मिली। अगस्त महीने में 0.7 फीसदी की कमी देखने को मिली। जबकि जुलाई में इसमें 2.49 फीसदी की कमी आई थी। गोरतलब है कि साल 2015 के दौरान अगस्त महीने में 6.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।
India's industrial output shrinks 0.7 percent in August
— ANI (@ANI_news) October 10, 2016
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि गिरावट का मुख्य कारण विनिर्माण उत्पादन में 0.3 फीसदी की गिरावट होना है, जिसकी कुल सूचकांक में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी होती है।
वहीं, सूचकांक को दो अन्य प्रमुख उपसूचकांक बिजली उत्पादन में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी और खनन में 5.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
वर्तमान वित्त वर्ष के प्रथम पांच महीनों में औद्योगिक उत्पादन घटकर नकारात्मक 0.3 फीसदी रहा है। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4.1 फीसदी था।
वहीं, उपभोक्ता उत्पाद श्रेणी में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। जबकि उपभोक्ता गैर टिकाऊ श्रेणी में 0.1 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है।