logo-image

अप्रैल में भारत का निर्यात 20 फीसदी बढ़ा लेकिन ट्रेड डेफिसिट में भी आया उछाल

देश के निर्यात में लगातार आठवें महीने दोबारा तेजी देखने को मिली है और अप्रैल में यह 19.77 फीसदी रहा।

Updated on: 15 May 2017, 11:42 PM

नई दिल्ली:

देश के निर्यात में लगातार आठवें महीने दोबारा तेजी देखने को मिली है और अप्रैल में यह 19.77 फीसदी रहा। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में निर्यात में 19.77 फीसदी की तेजी आई और यह 24.63 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के अप्रैल में यह 20.56 अरब डॉलर था।

मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'मार्च में निर्यात में दो अंकों की वृद्धि दर थी और अप्रैल में यह 19.77 फीसदी रही। डॉलर के संदर्भ में यह 2463.5 करोड़ डॉलर रहा, जोकि साल 2016 के अप्रैल में 2056.8 करोड़ डॉलर था।'

बयान में आगे कहा गया है, 'अप्रैल में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जवाहरात और आभूषण निर्यात 1771.88 करोड़ डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के अप्रैल में 1513.64 करोड़ डॉलर था।'

हालांकि समीक्षाधीन माह के दौरान देश के आयात में 49.07 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 37.88 अरब डॉलर रहा। देश के पेट्रोलियम आयात में पिछले महीने 30.12 फीसदी की तेजी आई और यह 7.35 अरब डॉलर रहा।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने दी एनपीए के अध्यादेश को मंजूरी, बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग एसेट पर लगेगी लगाम

बयान में कहा गया है, 'वर्ल्ड बैंक कमोडिटी प्राइस के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की वैश्विक कीमत (डॉलर प्रति बैरल) में अप्रैल में 25.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।'

वहीं, गैर तेल आयात में 54.50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 30.52 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले महीने के समान माह में यह 19.75 अरब डॉलर था।

समीक्षाधीन माह में व्यापार घाटे में 173.47 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 13.24 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 4.84 अरब डॉलर था।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें