मई के दौरान एक्सपोर्ट 4 फीसदी और इंपोर्ट 4.31 फीसदी बढ़ा

उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि मई 2019 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात कुल 21.42 अरब डॉलर का रहा, जबकि मई 2018 में कुल 19.94 अरब डॉलर का था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मई के दौरान एक्सपोर्ट 4 फीसदी और इंपोर्ट 4.31 फीसदी बढ़ा

निर्यात में मई में साल-दर-साल आधार पर 3.93 फीसदी की वृद्धि

देश के निर्यात में मई में साल-दर-साल आधार पर 3.93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो कि 29.99 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 28.86 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 15 June: खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल लगातार तीसरे दिन हुआ सस्ता, फटाफट चेक करें नए रेट

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामानों, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स और इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात किया गया है.

गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात कुल 21.42 अरब डॉलर
मंत्रालय ने कहा है कि मई 2019 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात कुल 21.42 अरब डॉलर का रहा, जबकि मई 2018 में कुल 19.94 अरब डॉलर का था. इसमें 7.42 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी तरफ मई में आयात में 4.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जो कि 45.35 अरब डॉलर की रही, जबकि साल 2018 के इसी महीने में कुल 43.48 अरब डॉलर का आयात किया गया था.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 14 June: सोने की कीमतों में जोरदार तेजी, हफ्तेभर में 1 हजार रुपये बढ़ सकता है भाव

मई में तेल का आयात कुल 12.44 अरब डॉलर का रहा, जो कि डॉलर के संदर्भ में 2018 के मई की तुलना में 8.23 फीसदी अधिक है. पिछले साल मई में कुल 11.50 अरब डॉलर के तेल का आयात किया गया था. मंत्रालय ने कहा है कि मई 2019 में गैर-तेल आयात कुल 32.91 अरब डॉलर रहा, जोकि मई 2018 के 31.98 अरब डॉलर से 2.90 फीसदी अधिक है.

latest-news Electronic Goods business news in hindi organic and inorganic chemicals Gems & Jewellery drugs & pharmaceuticals Imports Exports ready made garments
      
Advertisment