भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.4 फीसदी रहने की संभावना : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 7.4 फीसदी रह सकती है,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.4 फीसदी रहने की संभावना : संयुक्त राष्ट्र

प्रतीकात्मक फोटो

संयुक्त राष्ट्र की ओर से बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष 2018-19 में 7.4 फीसदी रह सकती है, जबकि अगले साल 2019-20 में 7.6 फीसदी रहने की संभावना जताई गई है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, आगे फिर 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर 7.4 फीसदी रह सकती है.संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट वर्ल्ड इकॉनोमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स (डब्ल्यूईएसपी) में कहा गया है कि मजबूत निजी उपभोग और अधिक राजकोषीय रुख में अधिक विस्तार व पूर्व के सुधारों से भारत की विकास दर को सपोर्ट मिल रहा है.

Advertisment

रिपोर्ट कहा गया है कि 2019 और 2020 में वैश्विक आर्थिक विकास दर स्थिर रफ्तार के साथ करीब तीन फीसदी रह सकती है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस बात से आगाह किया कि वैश्विक आर्थिक संकेतक हालांकि बहुधा अनुकूल हैं.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बढ़ती वित्तीय, सामाजिक और पर्यावरण संबंधी चुनौतियों को कलर वैश्विक विकास दर के स्थायित्व पर चिंता जताई गई है.

Source : IANS

Indian economic Indian economy
      
Advertisment