डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 71.51 पर पहुंचा रुपया

कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 71.55 पर खुला जबकि पिछले सत्र में 71.56 पर बंद हुआ था.

कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 71.55 पर खुला जबकि पिछले सत्र में 71.56 पर बंद हुआ था.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 71.51 पर पहुंचा रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती (प्रतीकात्मक फोटो)

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के फैसले आने से पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई. रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से पांच पैसे की मजबूती के साथ 71.51 पर बना हुआ था. कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 71.55 पर खुला जबकि पिछले सत्र में 71.56 पर बंद हुआ था.

Advertisment

कारोबारियों ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का परिणाम सात फरवरी को सामने आने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती. हालांकि कच्चा तेल में तेजी आने से रुपये की बढ़त पर लगाम रही. प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 420.65 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की. घरेलू संस्थागत निवेशक भी 194.31 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.

कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 62.02 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. पिछले सत्र में निर्यातकों की डॉलर में बिकवाली के बाद रुपया संभला और मजबूती के साथ बंद हुआ. आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव को लेकर फैसला ले सकता है. उधर, डॉलर के मुकाबले यूरो समेत कुछ मुद्राओं में कमजोरी आने से डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले ऊंचे स्तर पर बना हुआ था.

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दामों में आज नहीं मिली कोई राहत, जाने आपके शहर में क्या है रेट?

डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 95.85 पर बना हुआ था, जबकि एक यूरो का विनिमय मूल्य पिछले सत्र से 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1399 डॉलर पर रुक गया है.

एजेंसी इनपुट्स के साथ...

Source : News Nation Bureau

Japanese yen Brent Crude reference rate pound sterling BSE Sensex United States dollar Indian Rupee
Advertisment