logo-image

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 30 पैसे गिरकर 79.46 पर बंद हुआ

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 30 पैसे गिरकर 79.46 पर बंद हुआ

Updated on: 04 Aug 2022, 06:55 PM

मुंबई:

कमजोर मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों और अमेरिका-चीन के बीच तनाव के कारण निवेशकों की धारणा कमजोर होने से गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 30 पैसे की गिरावट आई है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 79.21 पर खुला और फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 79.46 पर आ गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.16 पर बंद हुआ था।

बाजार सहभागियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की शुक्रवार को होने वाली मौद्रिक नीति से पहले ज्यादातर व्यापारी सतर्क रहे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, रुपया 79.75 से नीचे गिर गया क्योंकि भू-राजनीतिक मुद्दों के कारण बाजार में अस्थिरता बढ़ गई, जो ताइवान पर यूएस-चीन संघर्ष के बीच उत्पन्न हो सकती है। भौगोलिक स्थानों के कारण विशेष रूप से चीनी पड़ोसी देशों की मुद्राओं में घबराहट की भावना अधिक देखी गई।

भारत का निर्यात जून में पहली बार मामूली रूप से गिरा और कच्चे तेल की कीमतों में 70 प्रतिशत की वृद्धि पर व्यापार घाटा तीन गुना बढ़कर 31 अरब डॉलर हो गया। भारतीय बाजार के घंटों के अंत तक, ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतें 97.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही थीं।

घरेलू इक्विटी के मोर्चे पर, सेंसेक्स 50 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 58,298.80 पर और निफ्टी केवल 6.15 अंक या 0.04 प्रतिशत गिरकर 17,382.00 पर आ गया।

शिनहान बैंक के ग्लोबल ट्रेडिंग सेंटर के उपाध्यक्ष कुणाल सोधानी ने कहा, भारतीय रुपये की नई व्यापक रेंज अब 78.20-80.20 के स्तर पर पहुंच गई है और कुछ समय के लिए इन स्तरों के भीतर समेकित हो सकती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.