New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/30/83-onepaisapatrol.jpg)
आसमान में पेट्रोल-डीजल के दाम
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आसमान में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर अब तक जो ख़बर दिखाई जा रही थी दरअसल वो ग़लत थी लेकिन यह ग़लती मीडिया की तरफ से नहीं हुई है।
इंडियन ऑयल ने सफ़ाई देते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे और डीजल के दाम में 56 पैसे की कमी ग़लती से लिख गई, असल में वह 1-1 पैसे कम लिखना चाह रहे थे।
यानी कि ताज़ा रेट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में मंगलवार के मुक़ाबले मात्र 1 पैसे की कमी हुई है।
नए रेट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर है।
मंगलवार को पेट्रोल का दाम 78 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर था और डीजल का दाम 69.31 रुपये प्रति लीटर थी।
Indian Oil Corporation corrects earlier figures, Petrol prices went down not by 60 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai but by just 1 paise. Diesel prices also went down by just 1 paise instead of 56 paise in Delhi & 59 paise in Mumbai pic.twitter.com/OXqR2QEIBP
— ANI (@ANI) May 30, 2018
ज़ाहिर है कि बुधवार सुबह कहा जा रहा था कि पेट्रोल के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में 56 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम की भी बात की जाय तो फिलहाल 75 डॉलर/बैरल है। जो कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है।
इसके अलावा बुधवार को डॉलर के मुक़ाबले रुपया भी मजबूत हुआ है यानि कि भारत के लिए कच्चा तेल खरीदना और भी सस्ता होगा। इसके बावजूद लोगों की जेब मंहगाई के नाम पर काटी जा रही है।
बुधवार को चार महानगरों में पेट्रोल के दाम
दिल्ली - 77.24, कोलकता - 79.88, मुंबई - 85.06, चेन्नई - 80.21
बुधवार को चार महानगरों में डीजल के दाम
दिल्ली - 68.20, कोलकता - 77.75, मुंबई - 72.65, चेन्नई - 72.03
और पढ़ें- पेट्रोल 60 और डीजल 56 पैसे हुआ सस्ता, 17वें दिन घटा दाम
Source : News Nation Bureau