Advertisment

अर्थव्यवस्था 10-10.5 फीसदी की रफ्तार से आगे बढ़ेगी, नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का बड़ा बयान

राजीव कुमार का कहना है कि हमारी अर्थव्यवस्था के ठीक होने के बाद हम उनके विकास अनुमानों को संशोधित करेंगे. उनका कहना है कि जून से रिकवरी शुरू हो जाएगी और जुलाई से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar

Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar ( Photo Credit : ANI )

Advertisment

रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ अनुमान (GDP Growth Forecast) को 26.2 फीसदी से घटाकर 18.5 फीसदी कर दिया गया है. दूसरी तिमाही में 7.9 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.2 फीसदी और चौथी तिमाही में 6.6 फीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान है. वित्त वर्ष 2022 में रियल जीडीपी के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार (Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar) ने कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2022 में 10 फीसदी से 10.5 फीसदी की गति से आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: सेना के लिए 6 हजार करोड़ की एयर डिफेंस गन, गोला-बारूद खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी

जून से अर्थव्यवस्था में शुरू हो जाएगी रिकवरी 
राजीव कुमार का कहना है कि हमारी अर्थव्यवस्था के ठीक होने के बाद हम RBI के विकास अनुमानों को संशोधित करेंगे. उनका कहना है कि जून से रिकवरी शुरू हो जाएगी और जुलाई से अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी. राजीव कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को ज्यादा प्रभावित नहीं करेगी. हालांकि इसका थोड़ा असर जरूर होगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 ने सरकार को अधिक निवेश करने, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च करने के लिए मजबूर किया है, लेकिन इसका अर्थव्यवस्था पर ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि हमारा जीएसटी संग्रह बढ़ा है.

राजीव कुमार ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने लोगों को काफी डरा दिया है और जैसे ही लोगों का टीकाकरण होगा यह डर दूर हो जाएगा और लोग खर्च करने के लिए बाहर आने लगेंगे. उनका कहना है कि हम विनिर्माण और निर्यात में प्रगति की उम्मीद कर रहे हैं. राजीव कुमार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बारे में केंद्र को कुछ करना चाहिए, लेकिन हमें संतुलन की भी जरूरत है. महंगाई पर नियंत्रण की जिम्मेदारी सरकार की है और उम्मीद है कि जिन पर यह जिम्मेदारी होगी वे संतुलन बनाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • RBI ने वित्त वर्ष 2022 में रियल जीडीपी के अनुमान को 10.5 फीसदी से घटाकर 9.5 फीसदी किया
  • हमारी अर्थव्यवस्था के ठीक होने के बाद हम RBI के अनुमानों को संशोधित करेंगे: राजीव कुमार
NITI Aayog Reserve Bank Of India Niti Aayog Vice Chairman Rajiv Kumar RBI Policy RBI Credit Policy RBI Policy 2021 Rajiv Kumar RBI Credit Policy 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment