करना चाहते हैं सस्ती हवाई यात्रा तो हो जाएं तैयार, गो एयर एयरलाइंस ने शुरू किया 'फेस्टिवल सीजन सेल'

बजट विमानन कंपनी गो एयर ने बेहद रियायती किरायों पर 10 लाख सीटों की पेशकश की है। इसके तहत एक तरफ की यात्रा का शुरुआती किराया 1,099 रुपये होगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
करना चाहते हैं सस्ती हवाई यात्रा तो हो जाएं तैयार, गो एयर एयरलाइंस  ने शुरू किया 'फेस्टिवल सीजन सेल'

गो एयर एयरलाइंस का 'फेस्टिवल सीजन सेल'

अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे है तो गो एयर (GoAir) आपके लिए खास स्कीम लेकर आया है। बजट विमानन कंपनी गो एयर ने बेहद रियायती किरायों पर 10 लाख सीटों की पेशकश की है। इसके तहत एक तरफ की यात्रा का शुरुआती किराया 1,099 रुपये होगा।

Advertisment

गो एयर ने बयान में कहा कि 'फेस्टिवल सीजन सेल' के तहत डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम से भुगतान करने पर ग्राहकों को 250 रुपये तक अतिरिक्त पांच प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि इन टिकटों की बुकिंग आज से 9 अगस्त तक की जा सकेगी। इसके तहत आज से लेकर 31 दिसंबर तक यात्रा की जा सकेगी।

इससे पहले गो एयर की प्रतिद्वंद्वी इंडिगो ने सबसे बड़ी रियायती टिकटों की पेशकश की थी। इसके तहत इंडिगो ने 12 लाख सीटों की पेशकश की थी। इसमें शुरुआती किराया 1,212 रुपये था।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी है। इसके तहत आप 4 से 9 अगस्‍त के बीच बुकिंग कर सकते हैं। वहीं इस टिकट पर आप 4 अगस्‍त से लेकर 31 दिसंबर तक यात्रा कर सकते हैं।

गो एयर इस समय 23 डेस्टिनेशंस के लिए हफ्ते में 1544 से ज्‍यादा फ्लाइट संचालित करती है।

और पढ़ें: Amazon Freedom Sale की तारीख का हुआ ऐलान, इन प्रोड्क्टस पर मिलेगी बंपर छूट

Source : News Nation Bureau

Paytm Promotion Offers Budget carrier Indian Airlines IndiGo GoAir
      
Advertisment