logo-image

2018 में भारत बनेगा पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, रिपोर्ट का दावा

भारत 2018 में ही ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह बात सेंटर फॉर इकनॉमिक ऐंड बिजनस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टंसी ने अपनी रिपोर्ट में कही है।

Updated on: 26 Dec 2017, 05:14 PM

नई दिल्ली:

भारत 2018 में ही ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।  

सेंटर फॉर इकनॉमिक ऐंड बिजनस रिसर्च (सीईबीआर) कंसल्टंसी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 वर्ल्ड इकनॉमिक लीग टेबल में ऊर्जा एवं तकनीक के सस्ते साधनों के चलते भारत की वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज बढ़त का अनुमान लगाया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक अगले 15 सालों तक दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एशियाई देशों का दबदबा बढ़ेगा।

सीईबीआर के डिप्टी चेयरमैन डगलस मैकविलियम्स ने कहा, 'तात्कालिक झटके के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था 2018 में फ्रांस और यूके से आगे निकल जाएगी और डॉलर के मामले में दोनों को पछाड़कर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी।' 

जनवरी में जारी होगा रिकैपिटलाइजेशन बॉन्ड, PSU बैंकों को दिए जाने हैं 2.11 लाख करोड़ रुपयेे

मैकविलियम्स ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से भारत के विकास की गति ज़रुर थमी है। हालांकि सीबीईआर ने कहा, 'चीन 2032 में अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।'

रिपोर्ट के मुताबिक, 'व्यापारिक गतिविधियों पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का उतना गहरा असर नहीं पड़ा जितनी उम्मीद की जा रही थी। इसलिए अमेरिका हमारे पिछली रिपोर्ट के अनुमानों से एक साल ज्यादा तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कायम रखने में कामयाब रह सकता है।'

सीबीईआर का अनुमान है कि ब्रिटेन पर ब्रेग्जिट का असर आशंका से कम होगा। इससे पता चलता है कि 2020 तक यह फ्रांस को फिर से पछाड़ देगा।

वहीं, इस रिपोर्ट में कच्चे तेल की घटती कीमतों के चलते रूस की अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ने की संभावना जताई गई है जोकि अपनी वृद्धि के लिए ऊर्जा क्षेत्र पर बहुत हद तक निर्भर है। रूस 2032 तक 11वें स्थान से गिरकर 17वें स्थान पर आ सकता है।

यह भी पढ़ें: केरल: मलयाली अभिनेता फहद फाजिल को टैक्स चोरी मामले में मिली जमानत

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें