भारत की रेटिंग में दो सालों तक अपग्रेड की संभावना नहीं: एसएंडपी

शरीफ की चुनी हुई सरकार में बेहतर होती पॉलिसी मेकिंग का जिक्र करते हुए एजेंसी ने कहा पाकिस्तान की इकनॉमी और उसकी संभावनाओं में सुधार हुआ है।

शरीफ की चुनी हुई सरकार में बेहतर होती पॉलिसी मेकिंग का जिक्र करते हुए एजेंसी ने कहा पाकिस्तान की इकनॉमी और उसकी संभावनाओं में सुधार हुआ है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत की रेटिंग में दो सालों तक अपग्रेड की संभावना नहीं: एसएंडपी

इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट के बाद भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने कहा है कि अगले दो सालों तक भारत की रेटिंग में किसी तरह का अपग्रेड होने की कोई संभावना नहीं है। एजेंसी ने भारत की रेटिंग को BBB-/A-3 बनाए रखा है। एजेंसी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का आउटलुक स्थिर है

Advertisment

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के जरिए देश के भीतर मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करने की है। लेकिन कुछ दिनों पहले आई इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में भारत की स्थिति में मामूली सुधार ने मोदी सरकार के रिफॉर्म की गति पर सवाल उठा दिए थे।

वहीं दूसरी तऱफ बेहतर पॉलिसी मेकिंग का हवाला देते हुए वैश्विक क्रेडिट एजेंसी एसएंडपी ने पाकिस्तान की क्रेडिट रेटिंग को बी माइनस से बढ़ाकर बी कर दिया है।

वहीं एजेंसी ने पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म रेटिंग को बी पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान की लॉन्ग टर्म रेटिंग भी स्टेबल है।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चुनी हुई सरकार में बेहतर होती पॉलिसी मेकिंग का जिक्र करते हुए एजेंसी ने कहा पाकिस्तान की इकनॉमी और उसकी संभावनाओं में सुधार हुआ है।

एजेंसी ने 2016 के लिए पाकिस्तान के प्रति व्यक्ति जीडीपी आय का अनुमान 1500 डॉलर रखा है। 2016-19 के लिए पाकिस्तान की सलाना जीडीपी के अनुमान को 4.7 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दिया गया है।

Source : News Nation Bureau

SP Standard Poors INDIA India Credit Rating
Advertisment