India-Russia Trade: भारत को महंगी दरों पर तेल बेच रहा रूस, क्या रिश्तों में आ गई खटास?

India-Russia Trade: तेल के व्यापार से जुड़े सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने जब से तेल के उत्पादन में कटौती की है, तब से भारत को मिलने वाली छूट 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल तक सिमट गई है

India-Russia Trade: तेल के व्यापार से जुड़े सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने जब से तेल के उत्पादन में कटौती की है, तब से भारत को मिलने वाली छूट 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल तक सिमट गई है

author-image
Mohit Sharma
New Update
India Russia Trade

India-Russia Trade( Photo Credit : फाइल पिक)

India-Russia Trade: दुनिया जानती है कि भारत और रूस काफी पुराने और भरोसेमंद दोस्त हैं. दोनों ही देश इस बात को स्वीकार करने से भी पीछे नहीं हटते. यह दोनों देशों के बीच संबंध का ही खेल है कि जब रूस और यूक्रेन वॉर के दौरान पश्चिमी देशों ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए, बावजूद इसके भारत ने रूस से तेल खरीदना जारी रखा. हालांकि रूस ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए भारत को सस्ती दरों पर तेल दिया. लेकिन अब स्थिति पूरी तरह से बदल गई है. रॉयटर्स के अनुसार रूस भारत को अब 80 डॉलर प्रति बैरल की दर से तेल बेच रहा है. तेल का यह भाव पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल पर लगाए गए प्राइस कैप से 20 डॉलर ज्यादा है. आपको बता दें कि रूस-यूक्रेन वॉर के दौरान पश्चिमी देशों ने रूस को झटका देने के लिए उसके तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल का प्राइस कैप लगा दिया था. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Assembly Election 2023: जीत के लिए CM नहीं PM Modi फेस पर ही BJP को भरोसा, ये है प्लान

आपको बता दें कि रूस और सऊदी अरब ने एक साथ मिलकर तेल के उत्पादन में भारी कटौती कर दी है. दोनों देशों के इस कदम के पीछे तेल की कीमतों को बढ़ाना था. यही वजह है कि अब रूसी तेल भी महंगा हो गया है और भारत को भी उसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. सऊदी अरब व रूस के अलावा ओपेक देशों ने भी तेल के उत्पादन में भी कमी ला दी है. यह तेल के उत्पादन में आई कमी का ही परिणाम है कि जुलाई से रूसी कच्चा तेल यूराल प्राइस के 60 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा पर बिक रहा है. 

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today: देश में कहीं महंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें रेट

तेल के व्यापार से जुड़े सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने जब से तेल के उत्पादन में कटौती की है, तब से भारत को मिलने वाली छूट 4 से 5 डॉलर प्रति बैरल तक सिमट गई है. जबकि इससे पहले रूस की तरफ से भारत को 30 से 35 डॉलर प्रति बैरल की छूट दी जा रही है. 

Source : News Nation Bureau

india russia relations India-Russia Trade india russia india russia news india russia news in hindi
      
Advertisment