भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर इस एजेंसी ने घटाया अनुमान, मोदी सरकार को बड़ा झटका

इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP Growth) 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर इस एजेंसी ने घटाया अनुमान, मोदी सरकार को बड़ा झटका

जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth)( Photo Credit : फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund-IMF) के बाद क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (Credit Rating Agency) इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने भी भारत की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) के अनुमान को कम कर दिया है. इंडिया रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP Growth) 5.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. बता दें कि IMF ने 2019-20 में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. हालांकि IMF ने 2020 में जीडीपी दर को 5.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, रोजगार के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी

पिछले साल 5.6 फीसदी ग्रोथ का जताया था अनुमान
बता दें कि पिछले साल नवंबर में इंडिया रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी ग्रोथ 5.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया था. इंडिया रेटिंग्स ऐंड रिसर्च के इकोनॉमिस्ट सुनील सिन्हा के मुताबिक उन्हें वित्त वर्ष 2021 में ग्रोथ कुछ सुधार होने की उम्मीद थी, लेकिन अभी भी अनिश्चितताएं बनी हुई हैं. यही वजह है कि भारतीय अर्थव्यवस्था खपत और मांग में कमी के दुष्चक्र में फंसती हुई दिख रही है.

यह भी पढ़ें: नीरव मोदी की जब्त महंगी घड़ियां, करोड़ों की पेंटिंग और कारों की होगी नीलामी

2020 में GDP ग्रोथ 5.8 फीसदी रहने का अनुमान: IMF
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने एक बार चालू वित्त वर्ष के लिए भारतीय जीडीपी ग्रोथ को तगड़ा झटका दिया है. उसने 2019-20 वित्तीय वर्ष के लिए भारतीय सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर को 4.8 फीसदी पर ला पटका है. हालांकि 2020 में जीडीपी दर को 5.8 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इस तरह से देखा जाए तो आईएमएफ ने 160 आधार अंक यानी 1.6 फीसदी घटा दिया है. आईएमएफ ने कहा है कि भारत और इसके जैसे अन्य उभरते देशों में सुस्ती की वजह दुनिया के ग्रोथ अनुमान को उसे घटाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें: Budget 2020: बजट में बढ़ सकता है सेक्शन 80C के तहत मिलने वाला छूट का दायरा

दावोस में IMF ने जारी किया था अनुमान
आईएमएफ ने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान इस अनुमान को जारी किया था. आईएमएफ ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए भारतीय जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 160 आधार अंक यानी 1.6 फीसदी घटा दिया है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आर्थिक ग्रोथ का अनुमान 6.1 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. उसका कहना है कि घरेलू मांग में उम्मीद से भी अधिक कमी आई है. साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 120 आधार अंक यानी 1.20 फीसदी घटाकर 7 फीसदी से 5.8 फीसदी कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

India Ratings IMF Indian economy GDP Growth Rate India GDP Growth
      
Advertisment