भारत और इटली के बीच आतंकवाद, साइबर सुरक्षा समेत 6 मुद्दों पर हुए करार

India and Italy are also committed to increase tourism and people-to-people ties between the two countries: PM Modi

India and Italy are also committed to increase tourism and people-to-people ties between the two countries: PM Modi

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
भारत और इटली के बीच आतंकवाद, साइबर सुरक्षा समेत 6 मुद्दों पर हुए करार

भारत और इटली के बीच 6 मुद्दों पर हुए करार (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इटली के समकक्ष पाओलो जेंटिलोनी की नेतृत्व में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक के बाद दोनों देशों ने सोमवार को छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें आतंकवाद, साइबर सुरक्षा के साथ रेल सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र भी शामिल हैं।

Advertisment

दोनों पक्षों ने रेलवे की सुरक्षा के लिए सहयोग के एक संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए है। भारत और इटली के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'दोनों देश आंतकवाद के खिलाफ संघर्ष और साइबर सुरक्षा पर सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।'

वहीं, इटली की ट्रेड एजेंसी और इन्वेस्ट इंडिया के बीच आपसी सहयोग को लेकर एक अन्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

भारत-इटली कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और इटली के विदेशी मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के बीच एक तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इटली के विदेशी मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय की प्रशिक्षण इकाई तथा भारत के विदेश मंत्रालय के विदेश सेवा संस्थान के बीच एक चौथे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
भारत और इटली के बीच सांस्कृतिक सहयोग पर एक कार्यकारी प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर किए गए।

जेंटिलोनी यहां रविवार को पहुंचे हैं। 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी की यात्रा के बाद इटली के किसी प्रधानमंत्री की यह पहली भारत यात्रा है।

(इनपुट्स आईएनएस से भी)

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Italy india italy agreement
      
Advertisment