logo-image

पिछले साल के मुकाबले में इस बार एफडीआई में 57 फीसदी की गिरावट

भारतीय कंपनियों द्वारा अन्य देशों में किए जानेवाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में जनवरी में 57.3 फीसदी कमी आई है और यह 1.82 अरब डॉलर रही

Updated on: 13 Feb 2017, 11:27 PM

नई दिल्ली:

भारतीय कंपनियों द्वारा अन्य देशों में किए जानेवाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में जनवरी में 57.3 फीसदी कमी आई है और यह 1.82 अरब डॉलर रही, जबकि साल 2016 के जनवरी में यह 4.25 अरब डॉलर थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से सोमवार को यह जानकारी मिली। दिसंबर 2016 में बाहर जानेवाली एफडीआई 2.45 अरब डॉलर थी।

इस साल जनवरी में बाहर किए गए 1.82 अरब डॉलर एफडीआई में 24.64 करोड़ डॉलर का निवेश शेयर में, 48.38 करोड़ डॉलर का निवेश ऋण देने में और 1.09 अरब डॉलर का निवेश गारंटी जारी करने में किया गया। 

देश के प्रमुख निवेशकों में भारत पेट्रोलियम ने ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में 72.14 करोड़ डॉलर का निवेश किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी रिलायंस ग्लोबल एनर्जी सर्विसिस एंटरप्राइज के माध्यम से सिंगापुर में चार करोड़ डॉलर का निवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: कम ब्याज दर निवेशकों को भारत में करेगा आकर्षित

ओएनजीसी विदेश ने म्यांमार, रूस और वियतनाम में 5.26 करोड़ का निवेश किया, जबकि इंटास फार्मास्यूटिकल्स ने ब्रिटेन में 34.43 करोड़ डॉलर का निवेश किया।