logo-image

GDP को लेकर केंद्र का पहला अनुमान! 2020-21 में हो सकती है 7.7 फीसदी गिरावट

केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है जबकि 2019 - 20 में देश का जीडीपी 4.2 फ़ीसदी था. 

Updated on: 08 Jan 2021, 12:07 AM

नई दिल्ली:

दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बीच देश की इकोनॉमी में काफी गिरावट देखने को मिली है. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए देश की आर्थिक विकास दर यानि कि जीडीपी का पहला अनुमानित आंकड़ा जारी किया है. केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है जबकि 2019 - 20 में देश का जीडीपी 4.2 फ़ीसदी था. 

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 134.50 लाख करोड़ रुपए रहेगी. एनएसओ की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 145.66 लाख करोड़ रुपए रहा था. इस प्रकार जीडीपी में इस साल 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी. वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी 4.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी.