सरकार ने माना,वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी वृद्धि दर 5 फीसदी रहने का अनुमान

वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के पांच फीसदी होने का अनुमान जाहिर किया गया है. यह 2018-19 के दौरान 6.8 फीसदी थी. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के पांच फीसदी होने का अनुमान जाहिर किया गया है. यह 2018-19 के दौरान 6.8 फीसदी थी. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

वित्त वर्ष 2019-20 में GDP वृद्धि दर 5 फीसदी ही रहेगी( Photo Credit : न्यूज स्टेट ब्यूरो)

वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) के पांच फीसदी होने का अनुमान जाहिर किया गया है. यह 2018-19 के दौरान 6.8 फीसदी थी. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. आंकड़े वृद्धि दर में भारी गिरावट प्रदर्शित करते हैं. उद्योग व कोर सेक्टर में भी मंदी है. दूसरी तिमाही में वृद्धि दर घटकर 4.5 फीसदी हो गई थी.

Advertisment

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कहा, 'वास्तविक जीडीपी या जीडीपी के कांस्टेंट प्राइसेंज (2011-12) के साल 2019-20 में 147.79 लाख करोड़ रुपये के स्तर को प्राप्त करने की संभावना है, जो वर्ष 2018-19 के लिए जीडीपी के अनंतिम अनुमान के मुकाबले 140.78 लाख करोड़ रुपये है, जिसे 31 मई, 2019 को जारी किया गया था. 2019-20 के दौरान वास्तविक जीडीपी में वृद्धि पांच फीसदी होने का अनुमान है। यह वृद्धि 2018-19 में 6.8 फीसदी थी.

मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी किया है, जिसमें स्थिर (2011-12) व मौजूदा मूल्यों को जारी किया गया है। इसके साथ जीडीपी के व्यय घटकों के संगत अनुमानों को जारी किया गया है.

Source : IANS

Modi Government GDP GDP Growth Rate
Advertisment