देश के विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की रिपोर्ट, देश के विदेशी पूंजी भंडार में 238 करोड़ डॉलर की गिरावट।

भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की रिपोर्ट, देश के विदेशी पूंजी भंडार में 238 करोड़ डॉलर की गिरावट।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
देश के विदेशी पूंजी भंडार में गिरावट, रिजर्व बैंक की रिपोर्ट

File Photo

16 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी पूंजी भंडार 238 करोड़ डॉलर घटकर 360 अरब डॉलर दर्ज किया गया है। जो कि 24,440 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार इस सप्ताह में 235.5 करोड़ डॉलर घटकर 336.903 अरब डॉलर हो गया है, जो 22,819.5 अरब रुपये के बराबर है। रिजर्व बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

Advertisment

इस अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 19.98 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,369.3 अरब रुपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार यानि कि एसडीआर का मूल्य 99 लाख डॉलर (करीब 97.2 अरब रुपये) घटकर 1.4284 अरब डॉलर दर्ज किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.59 करोड़ डॉलर घटकर 2.2919 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 155 अरब रुपये के बराबर है।

Source : IANS

RBI Report RBI
Advertisment