/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/82-export.jpg)
भारत कि निर्यात में हुई बढ़ोतरी (File Photo)
भारत के निर्यात में 9.59 फीसदी का इजाफा हुआ है और अक्टूबर में यह 23.52 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया। ज्वेलरी और इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के निर्यात में सबसे अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। यह लगातार दूसरा महीना है जब भारत के निर्यात में बढ़ोतरी जारी है।
हालांकि, इस दौरान आयात भी बढ़ा है और यह 8.11 फीसदी बढ़ कर 33.67 अरब अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है। व्यापार घाटा 10.16 अरब डॉलर रहा।
आंकड़ों के मुताबिक रत्नों और ज्वेलरी के निर्यात में 21.84 फीसदी, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट में 13.86 फीसदी, पेट्रोलियम में 7.24 फीसदी और रसायनिक उत्पादों में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 6.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए गए।
यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया का सरकार पर हमला, बिना पैसों के कैसे होगा व्यापार मेले में कारोबार
इससे पहले सितंबर में निर्यात में 4.62 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर के बीच निर्यात में 0.17 फीसदी की गिरावट हुई थी और यह 154.91 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।
तेल के आयात में अक्टूबर में 3.98 फीसदी की बढ़ोतरी आई और यह 7.14 अरब डॉलर तक पहुंच गया। गैर तेल उत्पाद के आयात में भी 9.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 26.53 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।
Source : State News Bureau