/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/23/export-import-44.jpg)
Export-Import( Photo Credit : NewsNation)
केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने एक अहम कामयाबी हासिल की है. दरअसल, भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का लक्ष्य हासिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस सफलता के लिए किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह हमारी आत्मनिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने इस कामयाबी की तारीफ पर कहा कि देश को 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने में यह एक अहम पड़ाव है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा कि पहली बार 400 अरब डॉलर के उत्पाद निर्यात का मुकाम भारत ने हासिल किया है. उन्होंने इसके साथ ही एक ग्राफिक्स भी शेयर किया है जिसके तहत तयशुदा समय से 9 दिन पहले ही 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात लक्ष्य हासिल करने का जिक्र किया गया है.
India set an ambitious target of $400 Billion of goods exports & achieves this target for the first time ever. I congratulate our farmers, weavers, MSMEs, manufacturers, exporters for this success.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2022
This is a key milestone in our Aatmanirbhar Bharat journey. #LocalGoesGlobalpic.twitter.com/zZIQgJuNeQ
इंपोर्ट में बढ़ोतरी से व्यापार घाटा बढ़ा
कच्चे तेल और सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से भारत का आयात 36 फीसदी बढ़ गया है. यही वजह है कि जनवरी में 17.4 अरब डॉलर का व्यापार घाटा बढ़कर फरवरी में 20.9 अरब डॉलर हो गया है.
HIGHLIGHTS
- पहली बार 400 अरब डॉलर के उत्पाद निर्यात का मुकाम हासिल किया
- तयशुदा समय से 9 दिन पहले ही भारत ने निर्यात लक्ष्य को हासिल किया