देश का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 8.1 फीसदी पर पहुंचा

देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया. सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.5 फीसदी था.

देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया. सितंबर में औद्योगिक उत्पादन 4.5 फीसदी था.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
देश का औद्योगिक उत्पादन बढ़कर 8.1 फीसदी पर पहुंचा

देश का औद्योगिक उत्पादन दर बढ़ा (आईएएनएस)

विनिर्माण क्षेत्र में अधिक उत्पादन से देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया. पिछले साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रही थी. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आईआईपी के 'त्वरित अनुमान' के मुताबिक, "चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 5.6 प्रतिशत रही."

Advertisment

बयान के अनुसार, "वर्ष दर वर्ष आधार पर, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है, जबकि खनन क्षेत्र में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बिजली उत्पादन के उपसूचकांक में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है."

उपयोग आधारित छह समूहों में प्राथमिक वस्तुओं की उत्पादन दर छह प्रतिशत तक रही. समूह में प्राथमिक वस्तुओं की सर्वाधिक 34.04 प्रतिशह हिस्सेदारी होती है. माध्यमिक वस्तुओं की उत्पादन दर 1.8 प्रतिशत रही.

इसी तरह उपभोक्ता गैर टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन इस दौरान 7.9 प्रतिशत तक रहा, और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन दर 17.6 प्रतिशत रही.

और पढ़ें- RBI के नए गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान, कहा- सरकार से विवाद नहीं चर्चा जरूरी

इसके अतिरिक्त अवसंरचना या निर्माण संबंधित वस्तुओं की उत्पादन दर 8.7 प्रतिशत तक रही, और पूंजीगत वस्तुओं की उत्पादन दर 16.8 प्रतिशत रही.

Source : IANS

Index of Industrial Production reaches 8 point 1 per cent
Advertisment