आयकर विभाग की आम जनता से अपील, तय सीमा से अधिक नकद लेन-देन की दें जानकारी

आयकर विभाग ने लोगों से दो लाख रुपये और इससे अधिक के नकद लेनदेन की जानकारी देने के लिये अपील की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
आयकर विभाग की आम जनता से अपील, तय सीमा से अधिक नकद लेन-देन की दें जानकारी

नकद लेन-देन पर आयकर विभाग की जनता से अपील

आयकर विभाग ने लोगों से दो लाख रुपये और इससे अधिक के नकद लेनदेन की जानकारी देने के लिये अपील की है। विभाग ने कहा कि इस नकद लेनदेन सीमा का उल्लंघन करने पर कानून के तहत सजा दी जायेगी।

Advertisment

आयकर विभाग ने कहा, 'किसी एक व्यक्ति से एक या अधिक लेनदेन में दो लाख रुपये या अधिक की राशि नकद लेने पर प्रतिबंध है। इसी तरह अचल सम्पत्ति के ट्रांसफर पर 20,000 रुपये और कारोबार से संबंधित खर्च के लिए 10,000 रुपये से अधिक के नकद भुगतान पर भी प्रतिबंध है।

यह भी पढ़ें : RBI जल्द ही ला सकती है 1000 रुपये के नए नोट, नोटबंदी में हुआ था बंद

आम जनता इस तरह के मामलों की जानकारी आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त को या blackmoneyinfo@incometax.gov.in पर ईमेल से दे सकते है। आयकर विभाग ने पहले भी इस तरह के सार्वजनिक विज्ञापन जारी किये है।

यह भी पढ़ें: एक पैर टूट जाए तो भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा: महेंद्र सिंह धोनी

Source : News Nation Bureau

Fine fine"> <meta name="news_keywords" content="Income Tax Department Income Tax Department immovable property warnings transactions two lakhs Cash
      
Advertisment