कंपनियों के लिए ई-आईटीआर भरने की तारीख बढ़ी लेकिन नाराज़ हुए सीए

आयकर विभाग ने कंपनियों के लिए ई-आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है।

आयकर विभाग ने कंपनियों के लिए ई-आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
कंपनियों के लिए ई-आईटीआर भरने की तारीख बढ़ी लेकिन नाराज़ हुए सीए

आयकर विभाग ने कंपनियों के लिए ई-आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 7 नवंबर कर दी है।

Advertisment

कॉरपोरेट्स और ऐसे कारोबारी जिनका ऑडिट हो चुका है उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 7 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है।

हालांकि इस राहत के बावजूद विभाग को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इनकम टैक्स के ट्वीट के बाद कई सीए ने अपना ट्वीट पर कमेंट कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।

दरअसल सीए को गुस्सा इस बात पर है कि सरकार ने आखिरी तारीख बढ़ाने की घोषणा एक दिन पहले ही की है जबकि आखिरी दिन सीए और कंपनियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। 

मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को मिला वर्ल्ड बैंक का बूस्टर, अब आएंगे अच्छे दिन?

इससे पहले आयकर विभाग ने ई-आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 30 सितंबर रखी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अक्टूबर किया गया था इसके बाद अब इसे और 7 दिन बढ़ाकर 7 नवंबर किया गया है। 

आयकर विभाग ने ऐसा आयकर रिटर्न भरने की तारीखों में बढ़ोतरी के पीछे बड़ी वज़ह वेबसाइट में हो रही दिक्कत और कंपनियों की ई-फाइलिंग की मुश्किलों की वजह से आयकर विभाग ने और समय दिया है ताकि सभी रिटर्न्स भर सके।

सार्वजनिक बैंकों के विलय के लिए जेटली के नेतृत्व में पैनल का हुआ गठन

तमाम शिकायते आने के बाद सीबीडीटी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। वहीं GSTR 2 और GSTR 3 फाइलिंग के लिए वित्तमंत्रालय ने पहले ही तारीखों को बढ़ाकर GSTR 2 के लिए 30 नवंबर और GSTR 3 के लिए 11 दिसंबर आख़िरी तारीख़ दी है।

लगातार जीएसटी और आयकर विभाग की वेबसाइट्स के काम न करने की वज़ह से ऐसा हुआ है।

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की 'अक्टूबर' अगले साल होगी रिलीज, देखें फिल्म का फर्स्ट लुक

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Income Tax
Advertisment