IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद जताते हुए विकास दर अनुमान में इज़ाफा किया है। आईएमएफ ने 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी की होने की उम्मीद जताई है जबकि 2018-19 में यह दर 7.7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद जताते हुए विकास दर अनुमान में इज़ाफा किया है। आईएमएफ ने 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी की होने की उम्मीद जताई है जबकि 2018-19 में यह दर 7.7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP

IMF (फाइल फोटो)

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद जताते हुए विकास दर अनुमान में इज़ाफा किया है। आईएमएफ ने 2017-18 में भारत की विकास दर 7.2 फीसदी की होने की उम्मीद जताई है जबकि 2018-19 में यह दर 7.7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है।

Advertisment

आईएमएफ ने भारत की अर्थवयवस्था को नवंबर-दिसंबर में हुई नोटबंदी के झटकों से बाहर आने की बात कही है। हालांकि इसके साथ ही आईएमएफ ने सलाह भी दी है कि बाज़ार में तेजी बनाए रखने के लिए आर्थिक वृद्धि में बाधा बन रहे रोड़ों को दूर करने के लिए सालों पुराने सुधारों को भी जल्द ही अमल में लाना होगा।

मुद्रा कोष ने कहा, 'भारत की ग्रोथ रिकवर करते हुए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 7.2 फीसदी और 2018-19 में 7.7 फीसदी अनुमानित है।' वहीं, आईएमएफ ने चीन और जापान की वृद्धि दर में भी तेजी होने की उम्मीद जताई गई है।

मोदी सरकार की कोशिश, रोजगार के मौके बढ़ाने की तैयारी

इस रिपोर्ट में भारत की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा है कि कृषि क्षेत्र, जिस पर आधे से ज्यादा रोजगार जुड़ा है उसकी उत्पादकता को बढ़ाना अभी भी बड़ी समस्या है।

यह भी पढ़ें: जस्टिन बीबर इंडिया: पॉप सिंगर की डिमांड पर अमूल ने कार्टून जारी कर ली चुटकी..

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

IMF Credit Agency
      
Advertisment