logo-image

IMF ने भारत के लिए विकास दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया

IMF ने आज जारी अपनी वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा  कि 2022 में भारत की जीडीपी में वृद्धि का संशोधित अनुमान 6.8 प्रतिशत है

Updated on: 11 Oct 2022, 10:23 PM

highlights

  • 2001 के बाद से आर्थक विकास का सबसे कमजोर पूर्वानुमान हैं
  • विकास दर जुलाई में 7.4 % और जनवरी में 8.2 % का अनुमान लगाया था

नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने  2022 में भारत के आर्थिक विकास की दर को घटाते हुये  6.8 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही आईएमएफ भी उन वैश्विक एजेंसियों में शामिल हो गया, जिन्होंने भारत की जीडीपी दर के पूर्वानुमानों को कम किया है. आईएमएफ ने पहले भारत की आर्थिक विकास दर जुलाई में 7.4 प्रतिशत और जनवरी में 8.2 प्रतिशत का अनुमान लगाया था. भारत की  विकास दर पिछले बर्ष 2021 में  8.7 प्रतिशत रहा था. IMF ने आज जारी अपनी वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा  कि 2022 में भारत की जीडीपी में वृद्धि का संशोधित अनुमान 6.8 प्रतिशत है. इस तरह जुलाई महीने के पूर्वानुमान में 0.6 प्रतिशत की कटौती की गई है. वैश्विक वित्तीय संकट और COVID-19 की महामारी के तीव्र चरण को छोड़कर यह 2001 के बाद से आर्थक विकास का सबसे कमजोर पूर्वानुमान हैं.

हालांकि आरबीआई का अनुमान है कि 2022-23 में 7 फीसदी जीडीपी हो सकती है. आईएमएफ के इकोनॉमिक काउंसलर पियरे.ओलिवियर गौरिनचास का कहना है कि रूस के यूक्रेन पर हमले के साथ महंगाई बढ़ गई है. आम जनता की रोजमर्रा जरूरतों के समान महंगे होते जा रहे हैं. चीन में स्लोडाउन की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में एक तिहाई देशों का आर्थिक विकास दर निगेटिव में हो सकता है. ये अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और चीन में विकास दर को कम कर सकता है. उन्होंने अनुमान लगाया कि 2023 में मंदी जैसे हालात बन सकते हैं.