भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद और जापान की वाहन निर्माण कंपनी सुजुकी मोटर ने सुजुकी इनोवेशन सेंटर स्थापित करने के लिए करार किया है।
आईआईटी हैदराबाद और सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने इनोवेशन सेंटर की स्थापना के लिए तीन साल का करार किया है। यह सेंटर भारत और जापान के लिए नवोन्मेष सृजन के लक्ष्य के साथ दोनों संगठनों के बीच जानकारियां साझा करने का मंच उपलब्ध करायेगा। यह सेंटर कौशल विकास और दोनों देशों के बीच मानव संसाधन के हस्तांतरण में भी मदद करेगा।
आईआईटी हैदराबाद ने कहा है कि इस सेंटर की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी इस साल दूसरी तिमाही में लांच करने की योजना है।
आईआईटी हैदराबाद के निदेशक प्रोफेसर बी एस मूर्ति ने कहा कि इस सेंटर का उद्देश्य भारत और जापान के समाज में समावेशी मूल्य सृजन है। आईआईटी हैदराबाद भारत और जापान में मोबिलिटी और उससे इतर की चुनौतियों के समाधान के लिए सुजुकी मोटर और अन्य इच्छुक हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS