6 महीने की ऊंचाई पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, खुदरा महंगाई भी बढ़ी

भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई. मई में खुदरा महंगाई दर 3.05% रही.

भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई. मई में खुदरा महंगाई दर 3.05% रही.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
6 महीने की ऊंचाई पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन, खुदरा महंगाई भी बढ़ी

IIP ग्रोथ 6 महीने की ऊंचाई पर

भारत के औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई. मई में खुदरा महंगाई दर 3.05% रही, जो सात महीने का उच्च स्तर है. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 में फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर 0.35 फीसदी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 13 June: पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर से कटौती, चेक करें आज के नए भाव

हालांकि सालाना आधार पर देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार पिछले साल से मंद रही। पिछले साल अप्रैल में जहां औद्योगिक उत्पादन में 4.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी वहां इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी रही.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 13 June: डॉलर के मुकाबले रुपये में स्थिरता का रुख, आगे मजबूती के आसार

सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आकलन में कहा, "वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) के दौरान पिछले साल के मुकाबले संचयी वृद्धि 3.6 फीसदी रही. विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल में 2.8 फीसदी रही जबकि एक साल महले इसी महीने में 4.9 फीसदी थी.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को दिए संदेश में दी ये कड़ी चेतावनी

सालाना आधार पर खनन उत्पादन में 5.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि पिछले साल 3.8 फीसदी थी. वहीं बिजली उत्पादन में छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पिछले साल यह 2.1 फीसदी रही. इन्फ्रास्ट्रक्चर या निर्माण क्षेत्र की वस्तुओं में 1.7 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि पूंजीगत वस्तुओं की वृद्धि दर 2.5 फीसदी दर्ज की गई.

HIGHLIGHTS

  • औद्योगिक उत्पादन में इस साल अप्रैल में 3.4 फीसदी की मासिक वृद्धि दर्ज की गई
  • मई में खुदरा महंगाई दर 3.05% रही, जो सात महीने का उच्च स्तर है
  • मार्च 2019 के दौरान फैक्टरी उत्पादन वृद्धि दर 0.35 फीसदी थी
latest-news Electricity sectors Central Statistics Office CSO business news in hindi IIP Growth cpi-सांसद Retail Inflation Mining Manufacturing Industrial Production
Advertisment