देश की तमाम बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के बाद अब आईडिया सेल्युलर भी अपने ग्राहकों के लिए के लिए फ्री 4G डाटा का स्पेशल प्लान लेकर आई है। करीब एक हफ्ते पहले ही एयरटेल ने भी ऐसा ही एक ऑफर लॉन्च किया था।
बहरहाल, आईडिया के नए ऑफर के तहत 4G हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले यूजर्स 348 रुपये में रिचार्ज कर एक जीबी फ्री डाटा हासिल कर सकते हैं। साथ ही अनलिमिटेड व्यॉस कॉल और फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी।
वहीं, अगर आप इसी पैक के तहत नए 4जी हैंडसेट पर रिचार्ज कराते हैं तो तीन जीबी और मुफ्त मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों के लिए होगी। इस प्लान के तहत 365 दिनों में ज्यादा से ज्यादा 13 बार रीचार्ज करा कर प्लान का फायदा उठाया जा सकता है।
साथ ही ग्राहक मुफ्त मिलने वाले 3GB डाटा को 6 या 11 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 499 या 999 के अनलिमिटेड वाले प्लान से रिचार्ज कराना होगा।
यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन तक जानिए सभी अनिलिमिटेड प्लान के बारे में
Source : News Nation Bureau