आईडीबीआई बैंक का नाम अब होगा एलआईसी आईडीबीआई बैंक

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है.

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
आईडीबीआई बैंक का नाम अब होगा एलआईसी आईडीबीआई बैंक

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अब ने अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रख दिया है.

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC अब ने अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रख दिया है. पिछले महीने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया. इसके बाद अब आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई बैंक (LIC IDBI Bank) या एलआईसी बैंक (LIC  Bank) रखने का प्रस्ताव किया गया है.

यह भी पढ़ेंः व्हाट्सएप पर लें बीमा पॉलिसी, इस कंपनी ने शुरू की सेवा

Advertisment

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है. एलआईसी (LIC) के बैंक के अधिग्रहण के बाद इसका नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई बैंक (LIC IDBI Bank) या एलआईसी बैंक रखने का प्रस्ताव किया गया है.

यह भी पढ़ेंः इन 6 गलतियों से डूब जाता है आपका बीमा का पैसा, समय रहते कर लें सुधार

निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई बैठक में आईडीबीआई बैंक का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. यह आरबीआई से मंजूरी, नाम की उपलब्धता या कारपोरेट कार्य मंत्रालय की अगर कोई आपत्ति है, शेयरधारकों की मंजूरी, शेयर बाजारों की मंजूरी आदि पर निर्भर है.  निदेशक मंडल ने बैंक का नाम एलआईसी आईडीबीआई बैंक लि. नाम को तरजीह दी है. इसके अलावा एलआईसी बैंक लि. नाम का भी सुझाव दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

banking services ife Insurance Corporation of India LIC DIGITALL banking reforms IDBI Bank lic
Advertisment